शहर के बार संचालकों के साथ एसएसपी ने की बैठक

रांची। रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने शहर के बार संचालकों के साथ बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बार के अंदर होने वाले विवादों को नियंत्रित करने के संबंध में कई कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह बैठक रांची के कोतवाली थाना परिसर में आयोजित की गई थी। बैठक में एसएसपी के अलावा कोतवाली डीएसपी, सदर डीएसपी और कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। बार संचालकों को अब अपने बार में काम करने वाले सभी स्टाफ सदस्यों, विशेष रूप से बाउंसरों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। यह कदम सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की पहचान करने के लिए उठाया गया है। बार के अंदर होने वाली किसी भी तरह की मारपीट या छोटे-मोटे विवाद की जानकारी बार संचालकों को तत्काल स्थानीय थाने को देनी होगी। पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बार के अंदर शुरू हुई लड़ाई या विवाद सड़क पर न फैले और आम लोगों के लिए परेशानी का सबब न बने। इसके लिए समय रहते पुलिस को सूचना देना आवश्यक है। रांची शहर के बार में मारपीट से संबंधित घटना – लालपुर थाना क्षेत्र में पांच जनवरी 2026 को मून टाउन बार में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद एक युवक की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई। – कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन दिसंबर 2025 को ग्रेभटी बियर बार में गाना बजाने को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी। – लालपुर में नौ दिसंबर 2023 को कैरो बार में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना। – 22 नवंबर 2025 को अरगोड़ा चौक स्थित लिकर बार/बियर बार में किन्नरों के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी के कारण मारपीट की घटना घटी। – सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में 22 सितंबर 2024 को मॉल ऑफ रांची में लॉड ऑफ ड्रिंक में दो पक्षों के बीच छेड़खानी के बाद मारपीट और दो फरवरी 2025 को भी मारपीट की घटना घटी थी। – कोतवाली थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर 2024 को कचहरी चौक के पास स्थित तामाशा बियर बार में जुआ खेलते हुए पकड़ा जाना। – चुटिया थाना क्षेत्र में 26 मई 2024 को स्ट्रीम बार में दो पक्षों के बीच छेड़खानी के बाद मारपीट की घटना के बाद डीजे संचालक संदीप मुखर्जी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। – सदर रूईन हाउस में एक कुछ माह पहले की घटना मारपीट की घटना हुई है थी। – लालपुर थाना क्षेत्र में 24 जून 2024 को ड्रामा क्लब एवं लांज और लूप बार में बिना अनुमति एवं समय से अधिक चलाने के कारण केस दर्ज किया गया था। – कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पाबलो बियर बार में 15 मई 2025 को मारपीट की घटना हुई है और तीन दिसंबर 2025 को अवैध हुक्का बार एवं देर रात तक तेज आवाज में गाना बजाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *