सीएम हेमंत सोरेन 11 सितंबर को नगर विकास विभाग के नव चयनित कर्मियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास विभाग के नव चयनित विभिन्न संवर्गों के कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 18-20 कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इनमें विधि सहायक, सेनेटरी सुपरवाइजर, गार्डेन अधीक्षक सहित अन्य पदों पर चयनित कर्मी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रोजेक्ट भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने 909 सहायक आचार्य, 33 प्लस टू शिक्षक और इतने ही प्रयोगशाला सहायक को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इसके साथ ही उन्होंने जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के टॉपरों को सम्मानित भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *