सूर्या हांसदा एनकाउंटर: जांच के लिए गोड्डा जाएगी भाजपा की सात सदस्यीय टीम, अर्जुन मुंडा करेंगे नेतृत्व

गोड्डा: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले पर झारखंड की सियासत गरमा गई है। भाजपा समेत विपक्षी दल लगातार इस मुठभेड़ पर सवाल उठा रहे हैं। अब भाजपा ने इस घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय टीम गठित की है, जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। गोड्डा भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा और मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने इसकी जानकारी दी है। भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा गठित यह जांच समिति 17 अगस्त को सूर्या हांसदा के गोड्डा जिले के डकट ललमटिया स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेगी और पूरी घटना की जानकारी जुटाएगी। भाजपा का आरोप है कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं हुआ बल्कि उनकी हत्या की गई है। पार्टी के कई शीर्ष नेता, जिनमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री – बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और चंपाई सोरेन शामिल हैं, पहले ही इस मुठभेड़ पर सवाल उठा चुके हैं। गठित जांच समिति में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल, पूर्व विधायक रणधीर सिंह और अनीता सोरेन शामिल हैं। गौरतलब है कि सूर्या हांसदा, जो दो दर्जन आपराधिक मामलों में संलिप्त थे और कई राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ चुके थे, 11 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। वे बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुके थे – दो बार बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से, एक बार भाजपा से और पिछला चुनाव जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से लड़ा था। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है और भाजपा की जांच टीम अब मौके पर जाकर तथ्यों की तहकीकात करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *