हाथियों के हमले में युवक की मौत, ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश

पश्चिमी सिंहभूम ;  पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के आसनपाठ पंचायत में जंगली हाथियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। मृतक राजू पूर्ति (24) सादोमसाई गांव का रहने वाला था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ जोबासाई जंगल में हाथियों का झुंड देखने गया था। इसी दौरान हाथियों को भगाने की कोशिश में मची अफरातफरी में राजू जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद हाथियों के झुंड ने उसे पटक-पटककर कुचल डाला।हादसे के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में घूम रहा था, लेकिन विभाग ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे खेतों में जाने से भी डर रहे हैं, क्योंकि हाथियों का झुंड अभी भी आसपास मौजूद बताया जा रहा है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और नियम के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *