हिंदू टाइगर फोर्स संगठन पर बैन लगाएगी सरकार: इरफान

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कथित हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ को आतंकवादी संगठन करार देते हुए उस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मंत्री अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार इस संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और इससे जुड़े सभी लोगों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यह बयान उन्होंने रामगढ़ जिले में एक मुस्लिम युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया, जिसमें ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। “गुंडागर्दी नहीं चलेगी, कठोर कार्रवाई होगी” पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अंसारी ने कहा, “हिंदू टाइगर फोर्स के नाम पर यह लोग हमारी भोलीभाली जनता को मार रहे हैं। यह झारखंड है, आदिवासी राज्य है, कोई अपनी मनमानी से कानून नहीं चला सकता। जो लोग इस संगठन के पीछे हैं, मास्टरमाइंड हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। यह तो आतंकवादी संगठन है, इस पर बैन तो लगेगा ही लगेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह संगठन कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है। “किसकी इजाजत से दुकान से बच्चे को उठा लेते हैं, उसे पीटते हैं और अधमरा कर पुलिस को सौंपते हैं? कौन हैं इसके संचालक? इसका पूरा नेटवर्क खंगाला जाएगा।” मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग डॉ. अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वह इस संगठन के खिलाफ तुरंत कदम उठाएं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कानून के दायरे में लाया जाए। इस मामले ने राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। मंत्री के इस बयान के बाद संभावना है कि आने वाले दिनों में यह मामला और अधिक तूल पकड़ सकता है। अब सबकी नजरें राज्य सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। दरअसल, रामगढ़ में आफताब अंसारी नाम के युवक पर एक आदिवासी लड़की के साथ नौकरी के नाम पर होटल बुलाकर आदिवासी लड़की के साथ रेप का आरोप लगा था। वह एक कपड़े की दुकान में काम करता था और इसी में काम दिलवाने के बहाने से लड़की को बुलाया था। लड़की की ओर से इसका खुलासा किए जाने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इस मामले में कूद पड़े। आरोप है कि ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ से जुड़े लोगों ने आफताब के साथ दुकान में मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया। 24 जुलाई को पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाना परिसर में रखा था। लेकिन वह यहां से भाग निकला। बाद में उसकी लाश करीब 35 किलोमीटर दूर रजरप्पा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के तट से मिली। पुलिस ने इस मामले में हिंदू जागरण मंच के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजेश सिन्हा, दीपक सिसोदिया, मनीष कुमार पासवान और गंगा बेदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *