हेमंत सरकार का मास्टरस्ट्रोक – पूरे राज्य में खुलेंगे 700 “अबुआ मेडिकल स्टोर”

रांची : देशभर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” को लेकर झारखंड में तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान का शुभारंभ इंदौर से करेंगे, जबकि झारखंड में पंचायत स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश जारी किये गए है । इस अभियान का मुख्य फोकस महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य है। राज्यभर में आयोजित होने वाले शिविरों में ब्लड डोनेशन, बीपी, शुगर और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच की जाएगी। साथ ही महिलाओं को पोषण और संतुलित आहार संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। खास बात यह है कि इन शिविरों में आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग कार्ड मौके पर ही बनाए और उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा भी शामिल थे। मंत्री ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों को सस्ती और मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए पूरे राज्य में “अबुआ मेडिकल स्टोर” खोले जाएंगे। पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर स्थापित होंगे और आगे और भी स्टोर खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा— “सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर सुदूर इलाके तक दवाइयां पहुंचें और इलाज के अभाव में किसी गरीब की जान न जाए।” स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “अब दवा के अभाव में किसी गरीब को अपनी जान गंवानी नहीं पड़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *