3 फरवरी से शुरू होंगी जैक 2026 मैट्रिक–इंटर परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

रांची: जैक ने जारी किया 2026 मैट्रिक–इंटर परीक्षा का पूरा शेड्यूल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वर्ष 2026 के मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिषद की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार दोनों परीक्षाएं एक साथ 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी को समाप्त होगी, जबकि इंटर परीक्षाएं 23 फरवरी तक चलेंगी। अलग-अलग पाली में होंगी परीक्षाएं जैक ने मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं को अलग-अलग पाली में आयोजित करने का निर्णय लिया है। मैट्रिक परीक्षा: पहली पाली — सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इंटर परीक्षा: दूसरी पाली — दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट दिए जाएंगे। जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम को विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुरक्षित रहे। 16–17 जनवरी से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र क्रमशः 16 और 17 जनवरी 2026 से जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। स्कूल और कॉलेज इन्हें डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 निर्धारित है। 24 फरवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं मैट्रिक और इंटर दोनों स्तरों की प्रायोगिक परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच आयोजित होंगी। मैट्रिक प्रायोगिक सामग्री 18–21 फरवरी के बीच दी जाएगी। इंटर प्रायोगिक सामग्री 20–23 फरवरी के बीच उपलब्ध होगी। जैक का कहना है कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से आयोजित करने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *