सामाजिक संबंधों को शर्मसार करते हुए साठ वर्षीय एक बुजुर्ग ने मंदबुद्धि एक युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
गुमला- ये मामला बसिया के सुदूरवर्ती गांव सुकुरडा का है जहाँ साठ वर्षीय बुजुर्ग ने अपने सहकर्मी की बीस वर्षीया मंदबुद्धि बेटी को बहला फुसला कर अपने हवस का शिकार बनाया। मिली जानकारी के अनुसार सुकुरडा निवासी साठ वर्षीय अघना झोरा ने इस मंदबुद्धि लड़की को कई महीनों से बहला फुसला कर अवैध संबंध बना रहा था।
इसी बीच लड़की के परिजनों ने दिसंबर महीने में इस कुकर्मी को रंगे हाथों पकड़ भी लिया था परंतु इस घटना के बाद वह घर छोड़ कर भाग गया और लगभग तीन महीनों तक वह लापता रहा। इधर जैसे ही वह थक हार कर गांव लौटा तो भूक्तभोगी लड़की के परिजनों ने बसिया थाने एफआईआर दर्ज कराते हुए पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया।पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही बुधवार को बसिया पुलिस ने कुकर्म के आरोपी अघना झोरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।