CCL की वेबसाइट साइबर अपराधियों का हुआ शिकार ; हड़कंप

रांची। भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल की वेबसाइट में साइबर अपराधियों ने सेंध लगा दी है। कंपनी की वेबसाइट www.centralcoalfields.in को क्लिक करने पर हैक्ड बाइ मिस्टर हबीब404 के हवाले से मैसेज डिस्प्ले हो रहा है। इसमें लिखा गया है कि यू थॉट यू वेयर सेफ, बट वी आर इवरीवेयर…. हैकर ने यह भी लिखा है कि ‘ पाकिस्तान साइबर हैव अवेकन्ड। वेबसाइट हैक होने के बाद सीसीएल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। सिस्टम को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

इस बाबत सीसीएल के जनरल मैनेजर (सिस्टम) से बात की गयी। उन्होंने कहा कि वेबसाइट को डिस्टोर्ट किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी जानकारी सुबह के वक्त मिली है, तब से कंप्यूटर और सिस्टम से जुड़े इंजीनियर्स इसको ठीक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वेबसाइट का सारा डाटा सुरक्षित है। वेबसाइट की बैक एंड से सारी चीजें खंगाली जा रही हैं। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि हैकर ने आखिर कैसे वेबसाइट के पहले पेज में सेंध लगा दी। कारण का पता लगते ही वेबसाइट को फंक्शनल मोड में डाल दिया जायेगा। सीसीएल के जनरल मैनेजर (सिस्टम ) ने बताया कि पूर्व में भी वेबसाइट को डिस्टर्ब किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *