रांचीः रांची में गुरुवार को एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के बैनर तले हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार और स्थानीय बीजेपी सांसद पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। बीजेपी कार्यालय का घेराव करने वाले पहुंचे एचईसी कर्मचारियों ने बताया कि एचईसी को बचाने में रांची सांसद संजय सेठ की ओर से भी कोई पहल नहीं की गई, जिसके कारण आज एचईसी मृतपाय स्थिति में है।
एचईसी कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 20 माह से वेतन नहीं मिला है। 1650 ठेका मजदूरों के काम का नवीनीकरण नहीं हुआ है और 3000 मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। आंदोलनकारी नेता दिलीप सिंह ने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाला समय बीजेपी के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि एचईसी मृतप्राय स्थिति में है और इसे बचाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है।
बीजेपी ऑफिस की बढ़ाई गई सुरक्षा, लटका रहा ताला
घेराव कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में ताला लगा हुआ था। कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे और अंदर मौजूद पार्टी नेता और कार्यकर्ता बाहर चल रही गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। प्रदर्शन कर रहे एचईसी कर्मचारियों की मुख्य मांग में 20 महीने का बकाया वेतन भुगतान, 1650 ठेका मजदूरों के काम का नवीनीकरण और एचईसी को बचाने के लिए ठोस पहल शामिल है। आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।