दुमका- बासुकीनाथ में शिव विहार के समीप पानी से भरे खेत के एक कोने में नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली। बच्ची के रोने पर बगल से गुजर रहे राहगीर ने खेत में उतर कर देखा। बच्ची के नीचे भाग में कुछ चींटी लग गयी थी। आस पास के ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर स्थानीय युवा सेतु भगत और गौतम पंडा ने उसे तुरन्त जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चे का कोई दावेदार अभी तक सामने नहीं आया। ऐसी स्थिति बच्ची स्वस्थ होने पर सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।