अल कायदा की संदिग्ध आतंकी शमा परवीन से झारखंड ATS करेगी पूछताछ

रांची: झारखंड एटीएस अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंटल की संदिग्ध आतंकी शमा परवीन से पूछताछ करेगी। झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने झारखंड एटीएस से संपर्क साधा है। शमा परवीन कोडरमा की रहने वाली है। बेंगलुरु में अरेस्ट शमा परवीन का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है। झारखंड एटीएस की एक टीम गुजरात भेजकर शमा परवीन से गहन पूछताछ करेगी।अगर उसका झारखंड से किसी तरह का कनेक्शन होगा और अगर किसी और मॉड्यूल पर का हो रहा होगा। तो झारखंड एटीएस गुजरात एटीएस का सहयोग करेगी।वहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो झारखंड एटीएस अलग से भी इन्वेस्टिगेशन करेगी।साथ अन्य सूत्रों से मिलने वाली सूचनाओं को भी लगातार खंगाला जा रहा है।हालांकि इस बार गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आई संदिग्ध शमा परवीन सिर्फ झारखंड की रहने वाली है या आतंकियों के इस मॉड्यूल को झारखंड में भी विस्तार करने में लगी थी। यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *