नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के बाद उनका पहला संबोधन होगा. प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर बनी सहमति के दो दिन बाद होने वाला है. करीब चार दिन तक भारत-पाक सीमा पर तनाव के बाद के बीच सीजफायर हुआ.
पूरे ऑपरेशन के दौरान, रक्षा मंत्रालय और सरकार के प्रतिनिधियों ने आतंकवाद का मुकाबला करने पर अपने फोकस में दृढ़ रहे. जिसने भारत को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समर्थन दिलाया. भारत की सैन्य कार्रवाइयों ने केवल आतंकवादी संगठनों या पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को लक्षित किया, बार-बार उकसावे के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों पर किसी भी हमले से परहेज किया. सीजफायर के बाद फिलहाल पाकिस्तान का रुख कैसा है? सैनिकों को क्या दिशानिर्देश दिए गए हैं? आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है? ऐसे तमाम सवालों पर भारतीय सेना के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। तीनों सेनाओं के सैन्य महानिदेशक स्तर के अधिकारी- लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयरमार्शल एके भारती और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने सेना के तैयारियों की जानकारी दी। तीनों ने एक स्वर में बताया कि भारत के पास एक प्रभावी, विस्तारित वायु रक्षा तंत्र है जो सभी खतरों से निपट सकता है।