घाटशिला उपचुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे ओडिशा के सीएम कहा—‘परिवर्तन होकर रहेगा’

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में मंगलवार को एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “घाटशिला में परिवर्तन होकर रहेगा।” मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा में डबल इंजन की सरकार के कारण राज्य तेजी से विकास कर रहा है और आम जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। जबकि झारखंड खनिज-संपदा से समृद्ध होने के बावजूद बेरोजगारी, अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, और जनता एनडीए की नीतियों से प्रभावित होकर उसका समर्थन कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है और झारखंड में भी विकास का नया अध्याय लिखने जा रही है। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता चंपाई सोरेन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे। नेताओं ने राज्य की वर्तमान सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि जनता अब विकल्प चाहती है। गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ झामुमो और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। दोनों दल अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क और सभाएं कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *