पूर्वी सिंहभूम ; घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही दलों के शीर्ष नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। नेता घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क कर रहे हैं और विकास के वादों के साथ समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।इसी क्रम में गुरुवार को घाटशिला के सर्कस मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और विधायक शुभेंदु अधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।शुभेंदु अधिकारी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार और बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में विकास नहीं, बल्कि विनाश हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है और आम जनता परेशान है। उन्होंने दावा किया कि घाटशिला क्षेत्र में जितना भी विकास हुआ है, वह रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में ही संभव हुआ था।अधिकारी ने कहा कि हेमंत सरकार के छह साल के कार्यकाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और गांवों के विकास की स्थिति बद से बदतर हो गई है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए झामुमो और तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक राजनीति करने का आरोप लगाया।सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक सीता सोरेन, पूर्व सांसद