झारखंड में निवेश की संभावनाओं पर गहरा विमर्श! दावोस पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

 रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दावोस में प्रस्तावित विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख पहुंचे। ज्यूरिख एयरपोर्ट पर भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ राज्य का आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी है, जो एक दिन बाद ज्यूरिख से दावोस पहुंचेगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह इस वैश्विक मंच पर झारखंड व भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हैं। श्री सोरेन ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम प्रकृति के साथ संतुलन बनाते हुए समावेशी विकास पर मंथन का अहम मंच है। दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इस वार्षिक बैठक में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड सरकार का एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है। यह झारखंड के लिए पहला अवसर है, जब राज्य वैश्विक आर्थिक मंच पर अपनी संगठित और प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि सरकार का उद्देश्य इस मंच के जरिए झारखंड को “इंफिनिट ऑपर्च्युनिटी स्टेट” के रूप में स्थापित करना है। दावोस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन वैश्विक उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निवेशकों से संवाद करेंगे। इस दौरान खनिज आधारित उद्योग, औद्योगिक ढांचा, ऊर्जा संक्रमण, सतत विकास, पर्यटन और सामाजिक समावेशन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की जाएगी। विभिन्न बैठकों और सत्रों में संभावित निवेश प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया जाना है ।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ब्लावाटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में एक विशेष व्याख्यान और संवाद सत्र को संबोधित करेंगे, जो किसी भारतीय मुख्यमंत्री के लिए पहली बार होगा। राज्य सरकार का मानना है कि यह अंतरराष्ट्रीय दौरा झारखंड के लिए निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक गतिविधियों को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *