दिवाली, छठ और चुनाव का असर, बिहार-झारखंड की ट्रेनों में रेल व्यवस्था फेल

नई दिल्ली, दीपावली और छठ पर्व से पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी के आनंद विहार, नई दिल्ली, सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर घर जाने वाले यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है। सुबह से ही प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगी हैं। ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण कई यात्री वेटिंग लिस्ट में सफर करने को मजबूर हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूर्व दिशा और बिहार , झारखंड की जाने वाली सभी ट्रेनों में आरक्षण फुल है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मिली तस्वीरों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है, जहां यात्री अपने परिवारों के साथ ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, ताकि यात्रियों को घर पहुंचने में सुविधा मिल सके। भारत जाने वाले यात्रियों की गुजरात के सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस स्टेशन पर यात्रियों की करीब 3 किमी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। पिछले 24 घंटों से सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर खड़े हैं, लेकिन ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण लोगों में निराशा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियाें की इस भीड़ के सामने रेलवे प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं। बिहार, झारखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की लगातार भारी भीड़ बढ़ रही है। कई लोग ट्रेन में बैठने के लिए दो-तीन बार टिकट रद्द करवा चुके हैं और 12–15 घंटे से लाइन में खड़े हैं। खास तौर पर बच्चों और महिलाओं के लिए यह स्थिति बेहद मुश्किल हो गई है। यात्रियों ने बताया कि वे भूखे-प्यासे घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा तो की गई है, लेकिन फिलहाल ट्रेन में बैठने के लिए भी लगभग 12 घंटे का इंतज़ार करना पड़ सकता है। यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की अपील की है। उत्तर प्रदेश और बिहार , झारखंड जाने के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *