कोलकाता ; पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों से पहले पूरे देश में चल रहे SIR के तहत यहां पर भी इसी का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में कोलकाता स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के दफ्तर में हुई एक गंभीर सुरक्षा चूक ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इस घटना को महज एक लापरवाही नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव आयोग ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है और साफ कहा है कि वहां काम करने वाले अधिकारियों की जान खतरे में है। इस घुसपैठ के बाद दिल्ली से लेकर कोलकाता तक हड़कंप मच गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आयोग का मानना है कि मौजूदा सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह नाकाफी हैं। जांच में पता चला कि सुरक्षा की कई परतें ठीक से काम नहीं कर रही थीं, जिससे कोई भी संदिग्ध आसानी से अंदर घुस सकता था। इसे देखते हुए आयोग ने तुरंत प्रभाव से सुरक्षा बढ़ाने और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का आदेश दिया है। अब दफ्तर ही नहीं, अधिकारियों के घर और रास्तों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी जाएगी।