बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें खूब पढ़ाएं : सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत

हिसार । भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बच्चे भविष्य में हरियाणा औरदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने युवाओं को सेना,चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सिविल सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रेरितकिया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूतसुविधाओं का और अधिक विकास होगा।पैतृक गांव में पहुंचने पर सीजेआई श्री सूर्यकांत का ग्रामीणोंने जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें खुली जीप से मुख्य मंच तक लाया गया,जहां ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को सम्मानितकिया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्तिसूर्यकांत ने अपने गांव, शिक्षकों, माता-पिता, बुजुर्गों और ग्रामवासियों के प्रतिकृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संघर्षों को साझा करते हुए कहाकि सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षकों की निष्ठा और बुजुर्गों के आशीर्वाद ने उन्हेंआगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा निवेश है और प्रत्येक परिवारको बच्चों की पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोरलेकिन प्रतिभाशाली बच्चों को सामूहिक सहयोग से उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान किया तथाइसके लिए स्वयं आर्थिक सहयोग देने की भी घोषणा की।मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आयोजन समिति, ग्रामवासियों और प्रशासन काआभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव का स्नेह और आशीर्वाद उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजीहै।न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने स्कूल के दिनों को यादकरते हुए कहा कि इसी स्कूल में दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि बेशक उस समय स्कूलों में सुविधाएं अधिक नहीं होती थी लेकिन अध्यापकोंमें पढ़ाने के प्रति समर्पण बहुत अधिक था। उन्होंने याद करते हुए कहा कि इस स्कूल केबड़े हॉल में धान की पराली बिछाकर पढते थे और रात को भी अध्यापक काफी देर तक पढ़ातेथे, ताकि उनके स्कूल का परिणाम क्षेत्र के अन्य स्कूलों की तुलना में बढिय़ा आए।इस दौरान गांव के विकास को लेकर बस स्टैंड केपास एक एकड़ जमीन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, पुराने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नया भवन, डोबा वाले तालाब के पीछे हर्बलपार्क बनवाने, ई-पुस्तकालय स्थापित करवाने, डोबा तथा डोबी तालाब का सौंर्दयीकरण करवाने,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सौलर पैनल लगवाने सहित कई मांगे रखी गई,जिन पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि कल मुख्यमंत्री नायब सिंहसैनी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा था कि गांव की जो भी मांगे रखी जाएंगी, उन सभीको पूरा करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सीजेआई सूर्यकांत तथा अन्य अतिथियोंको स्वागत किया। उन्होंने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मॉडल संस्कृतिस्कूल बनाने की घोषणा की। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने मेधावीबच्चों को सम्मानित भी किया। इससे पूर्व सीजेआई सूर्यकांत ने गांव स्थित मंदिर मेंजाकर माथा टेका।केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यन्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत का स्वागत करते हुए कहा कि सूर्यकांत जी से कई बारवार्तालाप हुआ है। उनकी बातों में गांव की खुशबू महसूस होती है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मेहनत सेहर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। सीजेआई सूर्यकांत ने इस बात को साबित करके दिखायाहै। सम्मान समारोहके दौरान बच्चों ने अपने हाथों से बनाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पेंटिंगको भीड़ के बीच से अपने हाथों में उठाकर दिखाया। सीजेआई सूर्यकांत की नजर जैसेही बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने हाथ हिलाकर बच्चों को मंच पर बुलाया और दुलार करते हुएसम्मानित किया। बच्चों ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत के साथ सेल्फियांभी ली। कार्यक्रम के दौरान सीजेआई सूर्यकांत की धर्मपत्नी सविता वशिष्ठ को भी गांवकी ओर से सम्मानित किया गया। गायक लोकेश शर्मा ने सीजेआई सूर्यकांत के सम्मान में उनकेजीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय केमुख्य न्यायाधीश शील नागू, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हरसिमरन सिंहसेठी, हिसार डिवीजन की प्रशासनिक न्यायाधीश अलका सरीन, हिसार की जिला एवं सत्र न्यायाधीशअलका मलिक, एडीजे निशांत शर्मा, सीजेएम अशोक कुमार, सीजेएम राजीव श्योकंद, कैबिनेटमंत्री अरविंद शर्मा, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम, विधायक रणधीर पनिहार व नारनौंदविधायक जस्सी पेटवाड़, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, पूर्व राज्यसभा सांसदडीपी वत्स, पूर्व विधायक शिवशंकर भारद्वाज, उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक अमितयशवर्धन, एसडीएम विकास यादव, हांसी बार एसोसिएशन प्रधान पवन रापडिय़ा, हिसार बार एसोसिएशनप्रधान संदीप बूरा, मास्टर ऋषिकांत, मास्टर फुलकुमार, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह तथाकई न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *