भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं सस्पेंड की

नई दिल्ली : भारत ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाओं को 25 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। संचार मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी नए नियमों में स्पष्टता की कमी के कारण एयर कैरियर कंपनियों ने अमेरिका जाने वाली डाक खेप ले जाने से इनकार कर दिया है। डाक विभाग ने कहा कि यह निर्णय अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई को जारी कार्यकारी आदेश के बाद लिया गया है। आदेश के अनुसार, 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत के सामान पर अब 29 अगस्त से सीमा शुल्क (टैरिफ) लागू होगा। पहले 800 अमेरिकी डॉलर तक के आयातित सामान ड्यूटी-फ्री रहते थे। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के पत्र, दस्तावेज और उपहार वस्तुएं इस रोक से प्रभावित नहीं होंगी। मंत्रालय ने बताया कि सीपीबी ने 15 अगस्त को नए दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन ‘‘योग्य पक्षों’’ की परिभाषा और शुल्क संग्रह व प्रेषण की प्रक्रिया अभी भी अधूरी है। इस कारण एयर कैरियर कंपनियों ने परिचालन और तकनीकी तैयारियों का हवाला देते हुए 25 अगस्त के बाद अमेरिकी गंतव्य की डाक स्वीकार करने में असमर्थता जताई। संचार मंत्रालय ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए डाक विभाग ने अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। स्थिति स्पष्ट होने पर सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *