रांची : भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया है. विराट कोहली और कुलदीप यादव ने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस शानदार जीत में विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत 350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रांची में खेले गए इस मुकाबले की दोनों पारियों में कुल 681 रन बने, वहीं विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 83वां और ODI करियर का 52वां शतक लगाया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 349 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए – रियान रिकेल्टन 0 – क्विंटन डी कॉक 0 – एडन मार्करम 7 अफ्रीका ने 4.4 ओवर में मात्र 11 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। बीच में संभली पारी इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके ने टोनी डी जोरजी और डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर पारी को संभाला। – डी जोरजी: 39 रन (35 गेंद, 7 चौके) – ब्रेविस: 37 रन (28 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) – ब्रीट्जके: 72 रन (80 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) मार्को जानसेन और कॉर्बिन बॉश ने भी अंत में शानदार बल्लेबाजी की। – मार्को जानसेन: 70 रन (39 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) – कॉर्बिन बॉश: 67 रन (51 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) भारत की ओर से शानदार गेंदबाज़ी – कुलदीप यादव: 4 विकेट – हर्षित राणा: 3 विकेट – अर्शदीप सिंह: 2 विकेट – प्रसिद्ध कृष्णा: 1 विकेट कड़े संघर्ष के बावजूद दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई और भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली