भारी बारिश के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, श्रद्धालुओं में खुशी

जम्मू, : खराब मौसम के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मंगलवार को लगातार तीसरे दिन स्थगित रही। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया था।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर वैष्णो देवी यात्रा मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही और यह बुधवार आठ अक्टूबर को फिर से शुरू होगी।”उन्होंने कहा, “भक्त आधिकारिक माध्यमों से अपडेट रह सकते हैं।”भारी बारिश के कारण 26 अगस्त को यात्रा स्थगित कर दी गई थी। उस दिन अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी बारिश के बाद हुये भूस्खलन में 34 लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हुये थे।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए एक तीन सदस्य वाली उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में उधमपुर में सबसे अधिक 100.2 मिमी बारिश हुई। इसके बाद बटोटे में 98.2 मिमी, डोडा में 86 मिमी, भद्रवाह में 77 मिमी, बनिहाल में 75.8 मिमी, काजीगुंड में 70 मिमी, कुकरनाग में 68.9 मिमी, रामबन में 68.5 मिमी और पहलगाम में 52.6 मिमी बारिश हुई।मौसम विभाग ने आठ अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और 9 से 17 अक्टूबर तक आमतौर पर शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *