मुंबई : भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी का कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह धमकी बबलू नाम के शख्स ने व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल के जरिए दी है। धमकी भरे संदेश में बबलू ने लिखा— “पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू। लखनऊ में गोली मारेंगे। दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे।” इसके साथ ही पवन सिंह को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी भी दी गई है। धमकी के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क किया और सोमवार को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। दो दिन लगातार धमकी रिपोर्ट के अनुसार पवन सिंह को दो दिन तक लगातार धमकियां मिलती रहीं। पहली धमकी 6 दिसंबर रात 10:48 और 10:50 बजे दूसरी धमकी 7 दिसंबर शाम 7:13 और 7:15 बजे पवन सिंह के पास लखनऊ में भी एक अपार्टमेंट है, जिसके चलते सुरक्षा को लेकर और चिंता बढ़ गई है। “हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहे हैं” पवन सिंह ने बताया कि शनिवार को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल उठाने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और सलमान खान के साथ मंच साझा न करने की धमकी दी। इसके अलावा मोटी रकम की मांग भी की गई। धमकी के बावजूद पवन सिंह बिग बॉस फिनाले में पहुंचे धमकी के बावजूद पवन सिंह रविवार को बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में हुआ। सलमान खान होस्ट कर रहे इस शो में पवन सिंह ने सलमान और एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ स्टेज पर प्रदर्शन भी किया। पवन ने ‘राजा जी दिलवा टूट जाई’ गाने पर धमाकेदार डांस किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।