मुंबई से दून आ रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, सावधानी से कराई लैंडिंग

मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। इससे विमान के अगले हिस्से को क्षति पहुंची है। इस प्लेन में कुल 186 हवाई यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। इंडिगो की उड़ान संख्या आईजीओ-5032 एयरबस-320 शाम को मुंबई से देहरादून आ रही थी। एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले विमान के अगले हिस्से से पक्षी टकरा गया। हालांकि शाम करीब 6:30 बजे यह फ्लाइट दून एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। इसके बाद इंजीनियरों ने चेक किया तो पता चला कि विमान के अगले हिस्से से पक्षी टकराया है, जिससे उसके अगले हिस्से को नुकसान हुआ है। जिसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा कर जांच की गई. हालांकि, जांच में कोई पक्षी नहीं मिला, लेकिन फ्लाइट के आगे के हिस्से कुछ नुकसान पहुंचने की सूचना है. वहीं, इस फ्लाइट से वापस जाने वाले पैसेंजरों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, मुंबई-देहरादून रूट की इंडिगो की उड़ान संख्या आईजीओ 5032 एयरबस 320 विमान में पक्षी के टकराए जाने की सूचना मिली. जिससे हड़कंप मच गया. जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. निरीक्षण करने पर विमान के अगले हिस्से में नुकसान मिला. इसके बाद रनवे और परिसर को खंगाला गया, लेकिन पक्षी या अन्य जानवर नहीं मिला. गौर हो कि पिछले महीने 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे देहरादून से बेंगलुरु जा रही इंडिगो के ही एक विमान में टेक ऑफ के समय तकनीकी दिक्कत आ गई थी. ऐसे में आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद इस विमान को सुरक्षित दून एयरपोर्ट पर उतारा गया था. बताया तो ये भी जा रहा है कि इस विमान में भी पक्षी टकराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *