डेस्क : नई दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में हल्के सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली एनसीआर से ग्रैप तीन की पाबंदियां वापस ले ली हैं। इसके साथ ही दिल्ली में आधे कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा और वाहनों पर लगी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। यही नहीं स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी अब बंद कर दिया गया है। पाबंदियों में यह राहत तब दी गई है जब राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के बाद 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था खत्म होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आयोग के आदेश के अनुसार, दिल्ली में अब ग्रैप तीन की पाबंदियां हटा दी गई हैं और राजधानी में अब ग्रैप दो के प्रावधान लागू हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं सभी दिल्लीवासियों को सूचित करना चाहता हूं कि CAQM के आदेश के तहत अब राष्ट्रीय राजधानी में दफ्तरों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। यही नहीं स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी बंद कर दिया गया है।अब सभी व्यवस्थाएं ग्रैप-2 नियमों के अनुसार संचालित होंगी। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही ग्रैप समिति ने 11 नवंबर को ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू कर दी थीं।