श्रीकाकुलम मंदिर में मची भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 20 से अधिक घायल

श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में काशीबुग्गा गांव स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में एक दर्दनाक हादसे में नौ महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई और 20 श्रद्धालु घायल हो गए।यह हादसा शनिवार सुबह को तब हुआ जब मंदिर में अत्यधिक भीड़ के अनियंत्रित होने के कारण भगदड़ मच गयी।आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू ने मीडिया को बताया कि नवनिर्मित वेंकटेश्वर मंदिर में हज़ारों श्रद्धालु उमड़े थे। मंदिर प्रबंधन कथित तौर पर भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त प्रबंध करने में विफल रहा। गंभीर रूप से घायलों को श्रीकाकुलम के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में येदुरी चिन्नमा, रापाका विजया, यशोदा, नेलम्मा और राजेश्वरी शामिल हैं।मंत्री ने कहा, “यह मंदिर क्षेत्र में ज़्यादा प्रसिद्ध नहीं था, लेकिन आज अप्रत्याशित रूप से 20,000 से ज़्यादा श्रद्धालु पहुँच गए। मंदिर के न्यासियों ने अधिकारियों को अपेक्षित भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया।”पुलिस के अनुसार एकादशी होने की वजह से मंदिर में कुछ श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश द्वार की बजाय निकास द्वार से अंदर जाने की कोशिश करने लगे, जिससे अफरा-तफरी के बाद भगदड़ मच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई रेलिंग अचानक टूट गई, जिसके बाद कई लोग गिर पड़े।जानकारी के अनुसार, श्री वेंकटेश्वर मंदिर 12 एकड़ भूमि पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। करीब 20 एकड़ ज़मीन पर भक्त हरि मुकुमा पांडा द्वारा निर्मित इस मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा इसी साल मई में की गई थी।मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। राज्य की गृह मंत्री वी. अनीथा ने ज़िले के पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *