10वीं फेल करोड़पति यूट्यूबर के यहां से ED ने लैंड रोवर-डिफेंडर और BMW कार जब्त

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर रेड मारकर करोड़ों की संपत्ति सीज की है। बता दें की यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर यह बड़ी कार्रवाई ED की कोलकाता जोनल ऑफिस द्वारा की गई है। जहां साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को देश के 5 शहरों दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी में स्थित 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। ED ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर कई लग्जरी कारों को जब्त किया है। जिसमें लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 जैसी कारें शामिल हैं। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत की है। बता दें कि यूपी का रहने वाला यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी करता है। जब उस पर कार्रवाई शुरू हुई तो वह दुबई भाग गया और वहीं अपना कारोबार करने लगा। दुबई में उसने करोड़ों रुपए रियल एस्टेट में निवेश कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग महज 9वीं क्लास तक पढ़ा है। पढ़ाई में मन नहीं तो वह क्रिकेट खेलने लगा, इसके बाद क्रिकेट में सट्टा लगाने का काम शुरू कर दिया। 2016 में अनुराग ने भारत-पाकिस्तान मैच के के लिए सट्टा लगाने लगा। इसके बाद वह यहीं से अनलीगल काम करने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *