कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम के आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया कि सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।
बता दें कि इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने चिदंबरम को कल अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था, इसके तुरंत बाद सीबीआई और ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जब अफसरों ने पूर्व वित्त मंत्री के घर की तलाशी ली तो वो वहां नहीं मिले, तो वे वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली और लौट गए।