रांची ; राजधानी रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे मैच को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है। टिकट बिक्री शुरू होते ही स्टेडियम के काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगातार दो दिनों तक लंबी कतारें लगी रहीं और इसी बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने स्पष्ट कर दिया कि अब सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं, इसलिए टिकट काउंटर दोबारा नहीं खोले जाएंगे।JSCA ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण टिकटें कुछ ही समय में खत्म हो गईं। स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लगी थीं, जहां फैंस घंटों इंतजार कर टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ देखकर पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि टिकटें जल्दी समाप्त हो जाएंगी और अंततः वही हुआ—सभी सीटें बुक हो चुकी हैं।मैच को लेकर शहर में उत्साह और बढ़ गया है, क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ी रांची पहुंचने लगे हैं। विराट कोहली बुधवार सुबह पहुंचे, जबकि रोहित शर्मा देर शाम रांची पहुंचे, जिनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। खिलाड़ियों की लगातार एंट्री और मैच का दिन नजदीक आने से क्रिकेट प्रेमियों का जोश चरम पर है।
टिकटों के बिक जाने के बाद अब दर्शकों की नजरें पूरी तरह मैच दिवस पर टिकी हैं। JSCA ने दर्शकों के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि 30 नवंबर का मुकाबला एक बेहतरीन और विश्वस्तरीय आयोजन होगा। स्टेडियम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं—पिच, आउटफील्ड और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।