पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टरों से हुई मारपीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया है। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी है। हड़ताल का असर बंगाल से लेकर दिल्ली तक देखने को मिल रहा है।
देश के करीब 19 राज्यों के डॉक्टरों ने इस हड़ताल का खुलकर समर्थन किया है। वहीं, दिल्ली में आज AIIMS समेत 18 से ज्यादा बड़े अस्पतालों के करीब 10 हजार डॉक्टरों ने हड़ताल का समर्थन किया है।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की जारी हड़ताल को लेकर आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल में एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हिंसा के खिलाफ जारी डॉक्टरों के आंदोलन के बीच राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के लगभग 300 डॉक्टर्स ने अपने सेवा से इस्तीफा दे दिया है। कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के 175 डॉक्टरों ने भी सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है।