बिहार में फिर से लॉकडाउन की अवधी बढ़ाई गयी
पटना- सोमवार को बिहार सरकार के उच्चस्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार सरकार ने राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया। इसके दौरान17 अगस्त से 6 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में सरकार किसी तरह की जोखिम नहीं लेना चाहती है और इसके मद्देनज़र सरकार ने 30 जुलाई को जारी किए गए आदेश को ही प्रभावी रखने का फैसला लिया है। पिछले lockdown में लगी सभी पाबंदियाँ जारी रहेंगी।
