अंधविश्वास से ऊपर स्वास्थ्य, समय पर इलाज ही जीवन की सुरक्षा: जोबा माझी

पश्चिमी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य मेला ग्रामीणों के लिए जागरूकता और उपचार का केंद्र बना। मेले की मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा लोगों से अंधविश्वास छोड़कर समय पर चिकित्सकीय उपचार अपनाने की अपील की। अपने संबोधन में सांसद जोबा माझी ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने बताया कि मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र जंगल और पहाड़ों से घिरा होने के कारण यहां आज भी अंधविश्वास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी देखने को मिलती है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बीमारी की स्थिति में झाड़-फूंक या घरेलू उपायों में समय न गंवाएं, बल्कि तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक के पास जाकर इलाज कराएं, क्योंकि देरी होने पर बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद ने छोटानागरा क्षेत्र के लिए एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि संचालन की व्यवस्था सुदृढ़ होते ही एम्बुलेंस की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य मेला के दौरान सांसद ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सांसद को शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। मेले में पहुंचे ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और जरूरत के अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम का संचालन यशवंत कटियार ने किया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो, उप प्रमुख दीपक एक्का, बंधना उरांव, मानुएल बेक, सीताराम गोप, मोहम्मद उमर, अजहर अली सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *