कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज

रांची : कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली छह मई को पुराना विधानसभा मैदान में दिन के 11 बजे से होगी. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इनके साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एआइसीसी महासचिव व जम्मू-कश्मीर प्रभारी नासिर हुसैन भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले श्री राजू व कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल रांची पहुंचे. नेताद्वय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे रैली स्थल (पुराना विधानसभा मैदान) पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. रैली के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस नेताओं ने मैदान की व्यवस्थाओं, मंच निर्माण, सुरक्षा, जनसमूह के बैठने की व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिये. विधानसभा मैदान में कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से के राजू का स्वागत किया.

इधर प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि संविधान बचाओ रैली की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रैली झारखंड में मील का पत्थर साबित होगा. इस रैली में राज्य के सभी जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *