तेजस्वी का चुनावी ब्लूप्रिंट, ₹1100 का स्वाद से अच्छा ₹ 2500 बढ़िया है

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को खुला पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि उन्होंने ऐसा ब्लूप्रिंट तैयार किया है कि जो 20 सालों में एनडीए सरकार नहीं कर सकी है। उन्होंने दावा कहा कि हमने जातीय और आर्थिक सर्वे में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये देने और वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये प्रति महीना करने का वादा किया था। हमारी इस घोषणा से 20 साल से सोई सरकार की जाग गई और हमारे वादों की नकल करने लगी है । नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नवंबर में महागठबंधन की सरकार बनते ही ऐक्शन होगा और महज 5 सालों के अंदर बिहार पूरे देश में नंबर वन होगा। उन्होंने दावा किया कि हमारा ब्लूप्रिंट और रोड मैप तैयार है। हर वर्ग, जाति और धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने का खाका तैयार कर लिया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा कि बिहार में इंडस्ट्रियल पार्क, विशेष आर्थिक जोन, ग्लोबल आईटी पार्क, टेक्सटाइल पार्क, एजुकेशन सिटी, वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्युटिकल उद्योग, इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स, फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज, डेयरी इंडस्ट्रीज, फ़िशरीज इंडस्ट्री, लेदर इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग हब, डाटा सेंटर्स समेत विश्वस्तरीय उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी आपसे वादा करता है कि 20 सालों के इस चौपट राज की कमी गिनाने की बजाय, सरकार बनने के पहले दिन से सिर्फ और सिर्फ समावेशी विकास एवं सकारात्मक, प्रगतिशील, रिजल्ट ओरिएंटेड पॉलिटिक्स के साथ बिहार को आगे ले जाने की सकारात्मक बातें होगी। मेरे इरादे नेक हैं, उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है, नीयत सच्ची और नीति अच्छी है। आगे कहा कि आगामी विधासनभा चुनाव तक वह सरकार को मजबूर कर देंगे कि वो महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये देने वाली “माई बहन मान योजना” जैसी किसी योजना की घोषणा एवं नकल करे। साथ ही, गैस सिलेंडर के दाम में कटौती, 200 यूनिट फ्री बिजली, जमीन सर्वे में गड़बड़ी रोकने, डोमिसाइल नीति लागू करने, युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकने, 65% आरक्षण लागू करने, थाना-ब्लॉक में रिश्वतखोरी बंद करने, अपराध पर लगाम लगाने तथा बेटियों को आगे बढ़ाने की बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *