पूर्व विधायक अनंत सिंह को पुराने मामले में मिली बड़ी राहत, सबूत के अभाव में कोर्ट ने किया रिहा

पटना : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर 2019 के लोकसभा चुनाव में वाहनों के काफिले के साथ प्रचार-प्रसार करने को लेकर केस दर्ज हुआ था।विधायक ने चुनाव के दौरान बिना इजाजत के 16 गाड़ियों से धरहरा प्रखंड में कांग्रेस प्रत्याशी सह पत्नी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार किया था।  शनिवार को मुंगेर एमपी-एमएल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह सहायक सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार पंकज ने साक्ष्य के अभाव में इस मामेल में अनंत सिंह को रिहा कर दिया।   पूर्व विधायक अभी बेऊर जेल में पटना जिले में घटित मामले में बंद है। मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई। सुरक्षा कारणों से केंद्रीय कारा बेऊर में बंद पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह की न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके।इस मामले में तत्कालीन फ्लाईंग स्क्वायड की टीम में दंडाधिकारी रहे जमालपुर के अंचालाधिकारी अबुल हुसैन ने अनंत सिंह सहित उनके 80 से 100 समर्थकों पर केस दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *