बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने किया झारखंड का दौरा

रांची : ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रभारी के राजू से मिलकर संगठनात्मक विषयों पर की चर्चा बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम रांची के मोराबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला पहुंचे जहां झारखंड कांग्रेस प्रदेश के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता सच्चिदानंद चौधरी जी ने उनका स्वागत गुलदस्ता देकर एवं शाल ओढ़ा कर किया बिहार चुनाव की सर गर्मी को देखते हुए श्री चौधरी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया इसके उपरांत बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड प्रभारी के राजू से मुलाकात की बताया जा रहा है कि के राजू के साथ बिहार अध्यक्ष की लगभग 1 घंटे तक बंद कमरे में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई श्री राजू ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव है इसलिए यह जरूरी है कि संगठनात्मक रूप से कांग्रेस पार्टी और भी मजबूत रहे ताकि इस चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा हो उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में अब नीतीश जी का दौरा खत्म हो गया है लोग अब बदलाव चाहते हैं इसलिए इस बार का चुनाव पार्टी के लिए भी काफी अहम होगा आगामी विधानसभा को लेकर कहीं रणनीतियों पर बात हुई इसके साथ ही बिहार और झारखंड के संगठन सृजन हेतु कुछ रणनीतियां भी बनाई गई है ऐसा माना जा रहा है कि राजेश राम जी एवं के राजू के बीच हुई मुलाकात से संगठन को झारखंड और बिहार में काफी फायदा होगा, श्री राजेश राम ने बिहार के राजनीतिक स्थिति से अवगत कराते हुए झारखंड प्रभारी के राजू से कहा कि झारखंड में धीरज बाबू कांग्रेस के सबसे मजबूत स्तंभ हैं।साथ ही किसी भी संगठन की ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं मुझे अपने जुझारू कार्यकर्ताओं पर पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से बिहार में हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं एवं जन जन तक नीतीश एवं भाजपा के गठबंधन वाली सरकार के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा जनता के समक्ष उजागर कर रहे हैं, हम लोगों ने भूत स्तर तक अपनी कमेटी को मजबूती के साथ बना कर रखा है जिसका लाभ अवश्य ही विधानसभा चुनाव में मिलेगा,बिहार में हम सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे आगामी विधानसभा के चुनाव में नीतीश सरकार का सुपड़ा साफ कर देंगे श्री राजेश राम ने कहा कि इस बार बिहार में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *