बिहार के चुनावी मैदान में खून के छींटे, मोकामा में फायरिंग, पथराव और तनाव

पटना। छह नवंबर को मतदान से पहले बिहार का मोकामा विधानसभा क्षेत्र हिंसा की चपेट में है। गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से इलाके का माहौल तनाव भरा है। मोकामा हत्याकांड को लेकर चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट मांगी है।शुक्रवार को मोकामा में ही आरजेडी प्रत्याशी वीणा सिंह के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया है। वीणा सिंह बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। सूरजभान सिंह के समर्थकों ने अनंत सिंह समर्थकों पर पथराव का आरोप लगाया है।दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा में भी पथराव और फायरिंग का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर पथराव के कई वीडियो वायरल हैं। दुलारचंद के परिवार वालों ने अनंत सिंह पर आरोप लगाया। लगातार हो रही घटनाओं के बाद से मोकामा का माहौल बेहद तनाव पूर्ण है। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मगर अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं।मोकामा के टाल इलाके में गुरुवार को जन सुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष का प्रचार चल रहा था। इसमें 75 वर्षीय दुलारचंद यादव भी मौजूद थे। दो गुटों के बीच टकराव हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई। दुलारचंद के परिजनों ने अनंत सिंह समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया। 90 के दशक में दुलारचंद यादव लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थी। कभी वह अनंत सिंह के भी सहयोगी रहे। मगर इस चुनाव में जन सुराज के प्रत्याशी का समर्थन कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक दुलारचंद के खिलाफ हत्या, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत कुल आठ मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *