गया: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गया जिले की टिकारी विधानसभा क्षेत्र में NDA प्रत्याशी और HAM नेता डॉ. अनिल कुमार के काफिले पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ है. जनसंपर्क के दौरान टिकारी के दीघोरा गांव में असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले को निशाना बनाया, जिसमें प्रत्याशी समेत कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, NDA प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अनिल कुमार जनसंपर्क के लिए मलसारी गांव जा रहे थे, तभी दिघौरा में 10-15 युवकों ने अचानक उनका रास्ता रोक दिया. भीड़ जुटते ही हमलावरों ने काफिले की गाड़ियों पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया और विधायक को गाड़ी से उतारने की कोशिश की. पथराव और फायरिंग से हड़कंप:स्थिति बिगड़ने पर हमलावरों ने फायरिंग भी की. विधायक अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें जान से मारने के इरादे से गोली चलाई गई थी. अंगरक्षकों की तत्परता और आत्मरक्षार्थ छह-सात राउंड हवाई फायरिंग के कारण विधायक सहित सभी की जान बच सकी. इस हमले में अनिल कुमार, उनके छोटे भाई मुन्ना कुमार, BJP नेता प्रमोद चंद्रवंशी और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डॉ. श्याम किशोर सहित कई लोग जख्मी हुए हैं.