बिहार में 12 सीटों पर आपस में भिड़ेंगे महागठबंधन के साथी बाहर एकजुटता का दावा, अंदर मतभेद की गहरी खाई

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध अब ‘दोस्ताना लड़ाई’ के रूप में खुलकर सामने आ गया है. राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 143 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद, गठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई 12 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते नजर आ रहे हैंयूं तो दावा है कि महागठबंधन के दल पूरी एकजुटता के साथ एक दूसरे के साथ हैं, परंतु सीटों को लेकर मचे घमासान ने महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़े किए हैं। छह सीटों पर कांग्रेस-राजद, चार सीटों पर कांग्रेस-सीपीएम और दो सीटों पर राजद-वीआईपी आमने-सामने है।जिन सीटों पर राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे, उनमें वैशाली, कहलगांव, सुल्तानगंज, सिकंदरा, नरकटियागंज और वारसलीगंज की सीटें शामिल हैं। महागठबंधन को इन सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देना था। वहीं वे आपस में ही लड़ते नजर आएंगे। बछवाड़ा, बिहार शरीफ, राजापाकर और करगहर में कांग्रेस-सीपीआई एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे, जबकि बाबू बरही और चैनपुर में राजद-विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी आपस में उलझेंगे। महागठबंधन दलों में आपस में चल रही खींचतान ने मतदाताओं को भ्रमित कर रखा है। दिल्ली से लेकर पटना तक दुनियाभर की बैठकें और नेताओं की दिन-रात की मुलाकात भी इनके अंदर की दूरी मिटा नहीं सकी।एक और सीट है बेल्दौर। यह सीट कांग्रेस के खाते में है और कांग्रेस ने मिथिलेश कुमार निषाद को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने बेल्दौर सीट आईआईपी पार्टी को दी है। यहां भी टकराव की नौबत बनती दिख रही है।बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने कम से कम 70 सीटों की मांग की थी, लेकिन राजद ने उसे 52 से 55 सीटों की पेशकश की, जिससे दोनों गठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेद पैदा हो गया। इसी तरह, वाम दलों ने भी बिहार में 2020 के विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन का हवाला देते हुए 40 सीटों की मांग की, जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन, भाकपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने क्रमशः 12, 2 और 2 सीटें जीती थीं। मुकेश सहनी की वीआईपी ने भी 40 सीटों की मांग की थी, लेकिन बाद में 15 सीटों पर समझौता हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *