विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है: संजय सेठ

 रांची ; अपने संबोधन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ ने कहा विकसित भारत को समर्पित मोदी सरकार की उपलब्धियां मोदी सरकार आम नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के साथ, भारत को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना से काम कर रही है. आतंक के मुद्दे पर हमने जीरो टॉलरेंस की नीति रखी. ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. संकट काल में युद्धग्रस्त देश से नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक मिशन नहीं है यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है.  उन्होंने कहा कि 11 वर्षों की यात्रा सिर्फ मोदी जी ने नहीं की है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम, त्याग और सपनों को साथ लेकर, उसे पूर्ण करने को समर्पित रही यात्रा है और यह संकल्प की सिद्धि तक जारी रहेगी. भारत के इतिहास में  नरेंद्र मोदी का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है. रक्षा क्षेत्र में हमें नई ऊंचाई मिली है. यह पाकिस्तान पर Tested और दुनिया में Trusted है.  रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ ने कहा कि भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और अग्रसर अग्रसर है. वैश्विक डिजिटल लेनदेन के 49 % लेनदेन भारत में होते हैं. देश का वस्तु और सेवा न्यायत 825 अरब डालर तक पहुंचा है. मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की शुरुआत कर 44 लाख करोड रुपए सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचना शुरू कर दिया है, जिससे दलालों की भूमिका खत्म हो गई है और भ्रष्टाचार कम हो गए हैं.   चिनाब ब्रिज जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. महाराष्ट्र में बढ़ावा पोर्ट परियोजना 7600 करोड़ के निवेश के साथ भारत के व्यापार और समुद्री बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है. भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ऐतिहासिक पवन रेल पुल रामेश्वरम से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा. मोदी सरकार में 99 % गांव सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुकी है. देश में प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है. रेलवे बजट को 9 गुना बजट बढ़ाया गया है. 136 बंदे भारत ट्रेन चल रही है और 103 अमृत भारत स्टेशन पूर्व निर्माण किए गए हैं.  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प हवाई सफर को देश के आम नागरिकों के लिए किफायती बनाना है. उड़ान योजना के तहत न सिर्फ हवाई अड्डों की संख्या 160 तक दुगनी हुई है, बल्कि आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव हुआ है. 2025-26 में कृषि बजट को रिकॉर्ड 5 गुना बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लाख करोड़ दिए गए हैं. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त 5 किलो अनाज दिए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने. जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया. ऐसे कई सारी योजनाएं हैं जो हर क्षेत्र में काम कर रही है. जिसका असर आज देखने को मिल रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *