शिबू सोरेन के विचारों से भटक गया है JMM : सुदेश महतो

रांची-झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि शिबू सोरेन की मूल सोच और विचारधारा से झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) भटक चुका है. गुरुजी शराब को समाज के लिए घातक मानते थे, लेकिन दुर्भाग्य है कि खनिज संसाधनों से भरे-पूरे राज्य में शराब बेचकर राज्य का खजाना भरने की बात हेमंत सरकार कर रही है. राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है. आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सुदेश महतो ने कहा कि पेसा कानून के संबंध में भी राज्य सरकार का रवैया स्पष्ट नहीं है और इससे संबंधित बैठक में मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित नहीं दिखे. पेसा कानून को हू-ब-हू लागू किया जाना चाहिए ताकि जनता की भावनाओं का सम्मान हो सके. उन्होंने कहा कि जेपीएससी को पटरी पर लाने में सरकार विफल रही है. इससे युवाओं में आक्रोश दिख रहा है. इससे पूर्व आजसू पार्टी के मिलन समारोह में दर्जनों बुद्धिजीवियों एवं युवाओं ने पार्टी का दामन थामा. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने पार्टी का पट्टा पहनाकर लोगों का स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने वालों में संजय साहू, डॉ अमित कुमार साहू, डॉ अभिषेक झा, डॉ अंबुज मिश्रा, मोहित गोप, रोहित प्रजापति, सुभाष गोप, देवेंद्र साहू, अमित साहू सहित अन्य युवा शामिल हैं. इस अवसर पर संजय मेहता, हरीश कुमार, दीपक महतो, डॉ पार्थ, जिलाध्यक्ष संजय महतो, मीडिया संयोजक परवाज खान, इम्तियाज अहमद नज़्मी, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *