पटना: पटना में प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर विपक्ष के सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल विपक्ष पर हमला किया है. उन्होंने विपक्ष को बरसाती मेंढक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में लाखों की संख्या में लोग आये थे. बिहार के जनता के प्रति प्रधानमंत्री का प्रेम है, लेकिन यह बरसाती मेंढक के तरह टर-टर करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि पीएम मोदी भारत का झंडा दुनिया में बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को हम चुनौती देते हैं कि विकास के मुद्दे पर वह बात करें इधर-उधर का बात करके लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम नहीं करें. देश की जनता जानती है कि विपक्षी गठबंधन के घटक दल के हाथ में जब देश था तो देश की क्या हालत हो गई थी. जिन लोगों ने पुलवामा आतंकी घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया है वह कल्पना में जितनी सजा नहीं सोचे होंगे उससे ज्यादा इंडिया उनको सजा देने का काम करेगा. पहले का भारत नहीं है आज का भारत है. अगर भारत के ऊपर कोई आंख उठायेगा. हम उसके घर में घुसकर मारेंगे