मुश्किल में उर्वशी रौतेला, मंदिर पर दिए बयान ने पर तीर्थ पुरोहितों ने डीजीपी को भेजा ज्ञापन

 देहरादून : बदरीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताए जाने वाले बयान पर फिल्म अभिनेत्री का उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने विरोध किया है। दोनों समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को ज्ञापन भेजकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला व युट्यूब साइट पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।  उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता प्रशांत डिमरी ने कहा कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के इस बयान से सनातन धर्म और मां उर्वशी देवी में आस्था रखने वालों की भावना आहत हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है।  ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि कि उर्वशी रौतेला और जिस साइट यह प्रसारण हुआ कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को इस मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल में उमेश सती, मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, सुरेश हटवाल, मनीष कोठियाल आदि मौजूद रहे।  श्री बदरीनाथ धाम में उर्वशी मंदिर को लेकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। गोपेश्वर थाने में स्थानीय लोगों अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के विरुद्ध रिपोट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *