एक मास तक चलने वाले राज्य के सबसे बड़े श्रावणी मेला का आगाज

श्रावणी मेला 2019 का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज 17 जुलाई 2019 को बाबा नगरी देवघर में किया। इस अवसर पर मंत्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री रंधीर सिंह, मंत्री लुईस मरांडी, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा आदि उपस्थित थे।

बता दें कि प्रदेश का सबसे बड़ा मेला 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2019 तक चलेगा। मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और बाबा पर जलार्पण करते है। मेले के दौरान सम्पूर्ण देवघर बोलबम के जयकारे से गुंजयमान रहता है।

पर्यटन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है कि यहां आने वाले किसी भी बाबा के भक्त को परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *