रांची : जेएससीए चुनाव को लेकर घमसान है . चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एसके बेहरा ने कहा है कि जीत मिली तो वह जेएससीए में भाई-भतीजावाद खत्म करेंगे। अच्छे प्लेयर को मौका नहीं दिया जा रहा। फेस वैल्यू और पैरवी पहुंच पर खिलाड़ियों का चुनाव होता है। इस कारण कई खिलाड़ी डिप्रेशन में चले जा रहे हैं। जेएससीए के फंड का क्या होता, किसी को पता नहीं चलता। जीत मिली तो पारदर्शिता लाएंगे। हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि ऐसे गंभीर विषयों पर वह इतने दिनों तक चुप क्यों रहे। इतना भर कह कर सवाल से किनारे हो गए कि अब बोलना गलत है क्या। उनसे जब यह पूछा गया कि जेएससीए में क्रिकेट और इससे जुड़े लोगों की अपेक्षा ठेकेदार, व्यवसायी व अन्य वर्गों के सदस्यों की बहुलता दिखती है। उन्होंने स्वीकार किया कि जेएससीए का राजनीतिकरण होता जा रहा है। इन सब विषयों पर उनकी नजर है। बेहरा आज मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्हें अपने मैनिफेस्टो की जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर उनकी टीम से चुनाव लड़ रहे सभी अन्य प्रत्याशी भी मौजूद थे।