झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग चैंपियनशिप 3.0 का आयोजन

रांची: डोरंडा स्थित साइबरपीस कैफे, लेवल 7 में आयोजित झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग चैंपियनशिप 3.0 ने राज्य के युवाओं, गेमिंग प्रेमियों और डिजिटल प्रतिभाओं को एक साझा मंच पर लाकर साइबर जागरूकता और जिम्मेदार गेमिंग के संदेश को मजबूती से प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार थे। उन्होंने “जिम्मेदार सामग्री निर्माण और जिम्मेदार गेमिंग” विषय पर विशेष संबोधन दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि, “साइबर अपराधों से निपटने के लिए कड़े कानूनों के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलाना समय की आवश्यकता है।”इस चैंपियनशिप के समापन में डॉ. बिमल कुमार मिश्रा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए तथा “जिम्मेदार डिजिटल सामग्री निर्माण” पर अपना एक संक्षिप्त किंतु प्रभावशाली व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। उनके विचारों ने युवाओं को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
साइबरपीस फाउंडेशन के फाउंडर मेजर विनीत कुमार ने कहा, “साइबरपीस कैफे दुनिया का पहला तकनीक-एकीकृत कैफे है जो गेमिंग, साइबर सुरक्षा जागरूकता और कैफे संस्कृति को एक साथ जोड़ता है। यह एक ऐसा भविष्य का केंद्र है जहां खेल और उद्देश्य का मिलन होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *