भारतीय टीम इंग्लैंड की क्रिकेट रणभूमि पर आज से अपने तीसरे विश्व कप खिताब जीतने के लिए अपने अभियान का शुरुआत साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम से करेगी। टीम इंडिया अब तक हुए विश्व कप में 2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है, जबकि एक बार फाइनल और 3 बार सेमीफाइनल खेली है वहीं एक बार सुपर सिक्स तक भी पहुंची है।
विराट के नेतृत्व में नीली जर्सी पहने 15 योद्धाओं के आगे तीसरी बार विराट विजय का मौका होगा। भारतीय जांबाज दक्षिण अफ्रीका को हर मोर्चे पर ध्वस्त करने के लिए तैयार हैं। देश के करोड़ों क्रिकेटप्रेमी की चाह है कि विराट कोहली के जोशीले एवं तेजतरार नेतृत्व में भारतीय टीम 1983 में कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धौनी की चैंपियन टीम की तरह इस बार भी सफल हो।