सिरम टोली रैम्प : आज राजधानी बंद , सड़को पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

रांची :  जिला पुलिस प्रशासन की ओर से आदिवासी बचाओ मोर्चा सह केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा की ओर से बुधवार को आहुत झारखंड बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को विधि-व्यवस्था बहाल रखने को लेकर तैनात किया गया है। वहीं, विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए जैप महिला बटालियन के अलावा आरएपी और अन्य यूनिट के पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, थानावार नियमित गश्ती के अलावा विशेष सतर्कता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से शहर के महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील इलाके में भी सुरक्षा को लेकर अलग से इंतजाम किए गए हैं। मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक पर अग्निशमन दस्ता के अलावा अन्य एहतियाती संसाधन के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। पुलिस की ओर से ड्रोन से भी बंद समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम से भी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हर पल की खबर लेते रहेंगे। सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि शहर के व्यस्त मार्ग, प्रमुख इलाकों के अलावा कई लूप लाइन पर भी पुलिस गश्त बंद के दौरान तेज रहेगी, ताकि आमजन को आवाजाही में किसी स्तर से परेशानी नहीं हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *