राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रवक्ताओं की लिस्ट को निरस्त कर दिया है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कदम उठाते हुए राजद ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में शामिल ना होने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। कहा गया है कि अगर राजद का कोई नेता, प्रवक्ता, विधायक या सांसद टीवी डिबेट में शामिल होता है, तो यह उसका निजी विचार होगा ना कि राजद का। राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने यह अधिसूचना लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के निर्देश पर जारी की है।
अगली सूचना जारी होने तक कोई भी राजद का प्रवक्ता या नेता टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगा, और प्रवक्ताओं की नई लिस्ट जारी की जाएगी। आपको बता दें कि राजद से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में शामिल होने से मना कर चुके हैं।