न्याय योजना गरीबों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक…

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्‍याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के चाईबासा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल पहले मोदी जी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ और जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया लेकिन उन्होंने चौकीदारी बंद कर दी और चोरी कर ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार तो हैं लेकिंन आपके नहीं वे अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की जल, जंगल और जमीन को प्रधानमंत्री ने अमीरों को देने का काम किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ के बस्तर जिले में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार आदिवासी भाइयों के लिए निर्णय लिया कि आदिवासियों भाईयों से बिना पूछे कोई जमीन नहीं ली जाएगी। राहुल ने कहा कि मोदी जी आदिवासियों की हितैषी बनने की कोशिश करते हैं, जो हैं नहीं।

मोदी जी ने नोटबंदी करके आपको बैंक की लाइन में लाकर खड़ा कर दिया। आप माता-बहनों के घरों से पैसा निकाल लिया। लाखों-करोड़ों रुपया आदिवासी, मजदूर, किसान के घर से निकाल कर चौकीदार ने उद्योगपतियों के जेब में डाल दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आई तो आपकी जिंदगी बदल जाएगी। हमारी न्‍याय योजना गरीब आदिवासियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। न्याय योजना गरीबों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक है।

इस अवसर पर राहुल गांधी के साथ मंच पर हेमंत सोरेन, सुखदेव भगत, सुबोधकांत सहाय और बंधु तिर्की मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *